top of page

12. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड शिक्षा ऋण माफी योजना:राज्य सरकार द्वारा 'स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना' के अंतर्गत प्राप्त शिक्षा ऋणों को माफ करने की योजना लागू की जाएगी। इस निर्णय से वे सभी छात्र एवं छात्राएँ लाभान्वित होंगे जिन्होंने उच्च शिक्षा हेतु यह ऋण प्राप्त किया है, किंतु आर्थिक कारणों से उसका भुगतान करने में असमर्थ हैं।इस योजना का उद्देश्य युवाओं को कर्ज़ के बोझ से मुक्ति दिलाना, उच्च शिक्षा को बाधारहित बनाना तथा शिक्षा को सभी वर्गों के लिए सुगम और सुलभ बनाना है।

13. BCA, MCA एवं आई.टी. क्षेत्र में नियुक्ति:राज्य सरकार द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी (IT), कंप्यूटर अनुप्रयोग (BCA), एवं मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) से संबंधित विभागों में कुल 15,000 तकनीकी पदों पर नियुक्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।इस बहाली का उद्देश्य डिजिटल गवर्नेंस को सशक्त बनाना, तकनीकी दक्ष युवाओं को रोजगार प्रदान करना तथा ई-गवर्नेंस एवं डिजिटल सेवा वितरण को गति देना है।

राज्य सरकार द्वारा जल आपूर्ति, सिंचाई, जल संरक्षण एवं प्रबंधन को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने हेतु जल संसाधन विभाग में कुल 20,000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।इस बहाली का उद्देश्य जल प्रबंधन तंत्र को मजबूत करना, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करना तथा संबंधित तकनीकी एवं प्रशासनिक सेवाओं को विस्तार देना है।

24. विद्यालयों का डिजिटलीकरण एवं कक्षाओं में निगरानी व्यवस्था:राज्य के सभी विद्यालयों को चरणबद्ध रूप से डिजिटल सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। प्रत्येक कक्षा में उच्च गुणवत्ता वाले CCTV कैमरे स्थापित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से अभिभावकों को रियल-टाइम ऑनलाइन मॉनिटरिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।इस योजना का उद्देश्य विद्यालयी शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता, सुरक्षा, अनुशासन तथा अभिभावकों की सहभागिता को सुनिश्चित करना है, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।

Mission

14. स्कूल ग्रामीण सहायक पदों पर बहाली:

ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में प्रशासनिक एवं सहायक कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा कुल 80,000 स्कूल ग्रामीण सहायक पदों पर नियुक्ति की जाएगी।इस बहाली का उद्देश्य विद्यालयों की बुनियादी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना, शिक्षकों को सहायक सहयोग उपलब्ध कराना तथा स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

20. अमीन पदों पर नियुक्ति:राज्य सरकार द्वारा भूमि सर्वेक्षण, अभिलेख अद्यतन एवं भू-अधिकार से संबंधित कार्यों के निष्पादन हेतु 15,000 अमीन पदों पर नियुक्ति की जाएगी।इस बहाली का उद्देश्य भूमि विवादों के शीघ्र निपटारे, राजस्व सुधार, डिजिटलीकरण तथा पारदर्शी भू-प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ करना है।

Vision

किसान सलाहकारों का स्थायीकरण:

राज्य सरकार द्वारा कृषि विभाग में कार्यरत सभी किसान सलाहकारों का चरणबद्ध रूप से स्थायीकरण किया जाएगा, जिससे उनकी सेवा सुरक्षा, पारिश्रमिक एवं कार्य-दायित्वों को स्पष्ट एवं सुनिश्चित किया जा सके।इस निर्णय से किसानों को स्थायी एवं प्रशिक्षित सलाहकारों के माध्यम से तकनीकी सहायता प्राप्त होगी, जिससे कृषि उत्पादकता, नवाचार और क्षेत्रीय कृषि प्रबंधन को नई दिशा मिलेगी।

18. माली पदों पर नियुक्ति:राज्य सरकार द्वारा उद्यानों, विद्यालय परिसरों, सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों की हरित व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण हेतु माली के पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।इस बहाली से सार्वजनिक स्थलों की हरियाली, स्वच्छता एवं पर्यावरणीय संतुलन को बढ़ावा मिलेगा तथा बड़ी संख्या में श्रमिक वर्ग को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।________________________________________

16. सफाईकर्मियों का स्थायीकरण:राज्य सरकार द्वारा नगर निकायों, पंचायतों एवं संबंधित विभागों में कार्यरत सभी अनुबंधित सफाईकर्मियों का चरणबद्ध रूप से स्थायीकरण किया जाएगा, ताकि उन्हें सेवा सुरक्षा, नियमित वेतन, सामाजिक सुरक्षा लाभ एवं गरिमामय कार्यपरिस्थितियाँ प्राप्त हो सकें।इस पहल का उद्देश्य सफाईकर्मियों को सम्मानजनक जीवन, स्थायी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना तथा स्वच्छता व्यवस्था को संस्थागत रूप से सुदृढ़ बनाना है।

17. अबाकस गणित शिक्षकों की नियुक्ति:गणितीय बौद्धिक विकास एवं मानसिक गणना क्षमता को प्रारंभिक स्तर से ही सुदृढ़ करने हेतु राज्य सरकार द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में अबाकस गणित शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इस उद्देश्य से लगभग 80,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।इस योजना का उद्देश्य छात्रों में तार्किक सोच, संख्यात्मक दक्षता और गणित के प्रति अभिरुचि को प्रारंभिक अवस्था से ही विकसित करना है, जिससे वे भविष्य की प्रतिस्पर्धाओं हेतु सशक्त रूप से तैयार हो सकें।

21. स्पेशल स्कूल मॉनिटरिंग विभाग में नियुक्ति:राज्य के विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता, उपस्थिति, पठन-पाठन की निगरानी एवं मूल्यांकन कार्यों को सशक्त करने हेतु स्पेशल स्कूल मॉनिटरिंग डिपार्टमेंट में कुल 15,000 पदों पर नई नियुक्ति की जाएगी।इस बहाली का उद्देश्य विद्यालयों में शैक्षणिक अनुश्रवण (Monitoring) की प्रणाली को मजबूत करना, शैक्षिक जवाबदेही सुनिश्चित करना तथा छात्र-शिक्षक प्रदर्शन में गुणवत्ता सुधार लाना है।

22. शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाएगा:राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक केवल शैक्षणिक गतिविधियों पर केंद्रित रहें। उनके पठन-पाठन कार्य में बाधा पहुँचाने वाले सभी प्रकार के गैर-शैक्षणिक एवं बाह्य कार्यों से उन्हें पूर्णतः मुक्त किया जाएगा।इस निर्णय का उद्देश्य शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हेतु समय, संसाधन एवं मानसिक एकाग्रता प्रदान करना है, जिससे विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति सुनिश्चित की जा सके।________________________________________

23. प्रत्येक जिले में परीक्षा केंद्रों की स्थापना:राज्य सरकार द्वारा सभी शैक्षणिक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के सफल, पारदर्शी एवं सुगम संचालन हेतु प्रत्येक जिले में आधुनिक एवं मानकयुक्त परीक्षा केंद्रों की स्थापना की जाएगी।इस पहल का उद्देश्य दूर-दराज़ के विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर परीक्षा देने की सुविधा प्रदान करना, आवागमन की कठिनाइयों को समाप्त करना तथा परीक्षा प्रणाली को सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाना है।

Address: वार्ड नं. 15, गाँव – बजीतपुर, पोस्ट – लगमा, थाना – डुमरा, जिला – सीतामढ़ी, बिहार, पिन – 843323

bottom of page