top of page

Army of Lord Gautam Buddha Forms

Birthday
Month
Day
Year
Gender
Drawing mode selected. Drawing requires a mouse or touchpad. For keyboard accessibility, select Type or Upload.
Support Amount
₹20
₹50
₹100

जनता जनार्दन पार्टी

सदस्यता फॉर्म हेतु शर्तें (Terms & Conditions)

मैं, हस्ताक्षरकर्ता/सदस्य, निम्नलिखित शर्तों को स्वीकार करता/करती हूँ:

1. मैं यह प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं जनता जनार्दन पार्टी के संविधान, विचारधारा, सिद्धांतों एवं नीतियों के प्रति पूर्ण निष्ठावान रहूँगा/रहूँगी तथा पार्टी की विचारधारा एवं कार्यप्रणाली के विपरीत कोई कार्य नहीं करूँगा/करूँगी।

2. मैं घोषित करता/करती हूँ कि मैं भारत का नागरिक हूँ, मेरी आयु 18 वर्ष से अधिक है तथा मैं किसी अन्य राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य नहीं हूँ। मेरे विरुद्ध कोई आपराधिक या राष्ट्रविरोधी मुकदमा लंबित नहीं है।

3. मैं जनता जनार्दन पार्टी के नेतृत्व, संगठन एवं आंतरिक अनुशासन के सभी नियमों एवं निर्णयों का पालन करूँगा/करूँगी और कभी भी अनुशासनहीन आचरण में संलिप्त नहीं रहूँगा/रहूँगी।

4. यदि मैं पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया/पाई जाता/जाती हूँ अथवा पार्टी की गरिमा के प्रतिकूल आचरण करता/करती हूँ तो मेरी सदस्यता स्वतः समाप्त मानी जाएगी।

5. इस फॉर्म में दी गई सभी जानकारी मेरे द्वारा सत्य एवं सही रूप से भरी गई है। यदि भविष्य में कोई जानकारी असत्य या भ्रामक पाई जाती है तो जनता जनार्दन पार्टी मेरी सदस्यता रद्द करने का पूर्ण अधिकार रखती है।

35. राज्य में 1 लाख नवीन व्यावसायिक परिसरों का निर्माण:उद्यमिता को प्रोत्साहन देने तथा छोटे व्यापारियों, स्टार्टअप्स एवं स्व-रोज़गार से जुड़े युवाओं को सुविधाजनक व्यवसायिक स्थल उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार द्वारा बिहार में लगभग 1 लाख नवीन व्यावसायिक भवनों/परिसरों का निर्माण कराया जाएगा। ये भवन कम किराया दर पर तथा बिना किसी अग्रिम जमानत राशि के उपलब्ध कराए जाएंगे।इस योजना का उद्देश्य युवाओं, महिलाओं, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को व्यवसाय आरंभ करने के लिए स्थान संबंधी बाधाओं से मुक्त करना, शहरी एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देना तथा स्वरोज़गार को संस्थागत समर्थन प्रदान करना है।

Address: वार्ड नं. 15, गाँव – बजीतपुर, पोस्ट – लगमा, थाना – डुमरा, जिला – सीतामढ़ी, बिहार, पिन – 843323

bottom of page