top of page

जय हिंद जय भारत🙏

नमस्कार,

मेरा नाम सुमन सौरभ चंद्रवंशी है। मेरे पिताजी का नाम श्री नागेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी और माताजी का नाम श्रीमती सुनैना देवी है। मेरा संबंध बिहार राज्य के जिला सीतामढ़ी के एक छोटे से गांव बाजीतपुर से है, जिसे मां जानकी की जन्मभूमि होने का गौरव प्राप्त है। मैं एक साधारण किसान परिवार से हूं,ग्रामीण परिवेश में पला-बढ़ा होने के कारण मैंने जीवन की कठिनाइयों और संघर्षों को निकट से देखा और समझा है। खेती-बाड़ी और गांव की परंपरागत जीवनशैली ने मुझे सरलता और मेहनत का पाठ पढ़ाया है।

शिक्षा, सामाजिक न्याय और समान अवसर जैसे विषय मुझे गहराई से प्रभावित करते हैं। किसान परिवार से होने के कारण मुझे गांवों की वास्तविक समस्याओं और गरीब जनता की कठिनाइयों का अनुभव है। इन्हीं अनुभवों से प्रेरणा लेकर मैं समाज के कमजोर वर्गों के लिए कार्य करने की इच्छा रखता हूं। मेरा मानना है कि प्रेम,परिश्रम और सत्यनिष्ठा से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और इन्हीं मूल्यों पर मेरा जीवन आधारित है।

बचपन से ही मुझे समाज सेवा, शिक्षा और न्याय के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिली। मेरा विश्वास है कि जब तक जनता जनार्दनता को उसकी वास्तविक अधिकार और अवसर नहीं मिलेंगे, तब तक सशक्त भारत का सपना अधूरा रहेगा।

मेरी यात्रा केवल व्यक्तिगत सफलता तक सीमित नहीं , बल्कि मैंने हमेशा समाज और राष्ट्र की प्रगति को प्राथमिकता दिया है। शिक्षा सुधार, युवाओं को रोजगार, किसानों के जीवन स्तर में सुधार, सामाजिक न्याय और बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए मैं लगातार सक्रिय हूँ।

मैं मानता हूँ कि बदलाव केवल विचारों से नहीं, बल्कि संगठित प्रयासों और जनता की एकजुटता से संभव है। इसी सोच के साथ मैंने जनता जनार्दन पार्टी के माध्यम से नई राजनीतिक एवं सामाजिक पहल की है, जिसका उद्देश्य है— “जन की शक्ति से जनहित की रक्षा।”मेरा संकल्प है कि बिहार और पूरे भारत में ऐसी व्यवस्था बने जहाँ हर व्यक्ति को समान अवसर मिले, जाति, भाषा या आर्थिक स्थिति के कारण किसी के साथ भेदभाव न हो, और शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार हर घर तक पहुँचे।

आपका विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है।

              यह स्पष्ट किया जाता है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा यदि यह कथन किया गया हो कि “मैं बाबा हूँ” अथवा “मैं भविष्य में बाबा बनूँगा”, तो यह पूर्णतः असत्य एवं भ्रामक है। मैं न तो वर्तमान में कोई योगी, साधु या बाबा हूँ और न ही भविष्य में बनने की मेरी कोई मंशा या योजना है।

Address: वार्ड नं. 15, गाँव – बजीतपुर, पोस्ट – लगमा, थाना – डुमरा, जिला – सीतामढ़ी, बिहार, पिन – 843323

bottom of page