मैं, हस्ताक्षरकर्ता/सदस्य, निम्नलिखित शर्तों को स्वीकार करता/करती हूँ:1.मै माता रानी लक्ष्मी बाई की सेना नेतृत्व, संगठन एवं आंतरिक अनुशासन के सभी नियमों एवं निर्णयों का पालन करूँगा/करूँगी और कभी भी अनुशासनहीन आचरण में संलिप्त नहीं रहूँगा/रहूँगी।
2.मैं यह प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं माता रानी लक्ष्मी बाई की सेना संविधान, विचारधारा, सिद्धांतों एवं नीतियों के प्रति पूर्ण निष्ठावान रहूँगा/रहूँगी तथा पार्टी की विचारधारा एवं कार्यप्रणाली के विपरीत कोई कार्य नहीं करूँगा/करूँगी।*